9 January 2023
Source - Instagram
ट्रेडिशनल ड्रेस में खूबसूरत दिखती हैं अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी करके जिंदगी की नई शुरूआत करने वाले हैं.
राधिका मर्चेंट न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करके इंडिया वापस लौटी हैं और वो क्लासिकल डांस में भी माहिर हैं.
राधिका ने निभा आर्ट्स की गुरु भावना ठक्कर से क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग ली है.
डांस के अलावा राधिका मर्चेंट अपने स्टाइलिश लुक के लिए भी जानी जाती हैं.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की होने वाली बहू ट्रेडिशनल आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत और स्टनिंग नजर आती हैं.
लहंगा-चोली हो या सलवार सूट राधिका मर्चेंट हर इंडियन आउटफिट को काफी ग्रेसफुली कैरी करती हैं.
वहीं साड़ी में राधिका मर्चेंट की खूबसूरती दिल जीत लेने वाली होती है.
ट्रेडिशनल ड्रेस में राधिका मर्चेंट का लुक काफी इंप्रेसिव नजर आता है.
राधिका मर्चेंट अपनी सादगी से आम लोगों के दिलों में जगह बनाती दिख रही हैं.
ये भी देखें
पहले ही दिन Bigg Boss में हलचल, आपस में भिड़े घरवाले, कुनिका ने जमाया रौब-हीरोगिरी...
पिता ने छोड़ा, बचपन से लगी कमाने-रिश्तेदारों से मिली नफरत, कश्मीरी एक्ट्रेस का छलका दर्द
घर आई 'नन्ही राजकुमारी', आशीर्वाद देने घर आए किन्नर, एक्टर की हुई पैसों को लेकर बहस!
दीपिका की बेटी का गुपचुप बनाया वीडियो, भड़कीं एक्ट्रेस-शख्स को घूरा, बोलीं- बंद करो