'जामनगर मेरे लिए जन्नत', जश्न में बोले अनंत अंबानी, वनतारा को लेकर की बड़ी अनाउंसमेंट

7 March 2024

Credit: Social Media

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का जश्न अब तक बरकरार है. जामनगर में बीती रात फिर से सितारों की महफिल सजी.

अनंत अंबानी ने की जामनगर की तारीफ

अनंत-राधिका के एक्सटेंडेड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शाहरुख खान, सलमान खान ने रॉकिंग परफॉर्मेंस दी. जाह्नवी कपूर, रणवीर सिंह भी जश्न में परफॉर्म करने पहुंचे.

एक्सटेंडेड फंक्शन के दौरान अनंत अंबानी ने खास स्पीच दी. उन्होंने बताया कि उनके लिए असली जन्नत जामनगर है.

अनंत अंबानी बोले- जन्नत तो मैंने कभी देखी नहीं और किसी ने भी नहीं देखी होगी. लेकिन जामनगर मेरे लिए जन्नत है. मैं मानता हूं कि आप सभी ने इसे जन्नत बनाया है. 

इस दौरान अनंत अंबानी ने एक बड़ी अनाउंसमेंट भी की. उन्होंने कहा- एक खुशी की बात ये है कि कल से हम सबके लिए वनतारा खोलने वाले हैं. 

वनतारा अनंत अंबानी का एक ड्रीम वाइल्डलाइफ प्रोजेक्ट है. अनंत ने जामनगर में एनिमल वेलफेयर के लिए वनतारा की शुरुआत की है.

वनतारा में देश-विदेश में घायल और खतरे में पड़े जानवरों के बचाव, उपचार, देखभाल और पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित करने की एक पहल है.

वनतारा का रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर 650 एकड़ जमीन पर बना है. लेकिन अब वनतारा सभी के लिए खुल गया है, अब लोग वहां विजिट कर सकेंगे. 

अनंत अंबानी की स्पीच के दौरान मुकेश अंबानी के चेहरे पर खास खुशी नजर आई. एक प्राउड फादर की तरह वो अपने लाडले को निहारते दिखे.