4 March 2024
Credit: Social Media
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन भले ही पूरे हो चुके हैं, लेकिन जश्न का माहौल अब तक बरकरार है.
3 दिन चले भव्य समारोह में देश-विदेश की कई नामी हस्तियां शामिल हुईं. अंबानी के फंक्शन में बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारों ने एक साथ मिलकर धूम मचा दी.
पार्टी से अब एक इतना शानदार वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपका वाकई में दिन बन जाएगा.
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि हॉलीवुड सिंगर Akon की परफॉर्मेंस के बीच अनंत अंबानी शेरा को इशारा करके बुलाते हैं और उनसे सलमान को गोद में उठाने के लिए कहते हैं.
अनंत अंबानी के कहने पर शेरा भी देर नहीं करते, वो तुरंत सलमान खान को फुल स्वैग में गोद में उठा लेते हैं और फिर सभी ढोल पर जमकर भांगड़ा करते हैं. शेरा खुद भी थिरकते दिखे.
सलमान ने भी इस मोमेंट को खूब एन्जॉय किया. वो तो शेरा की गोद में ढोल पर भांगड़ा करने लगे. पार्टी में मौजूद सभी लोग भी इस खास पल को एन्जॉय करते नजर आए.
वायरल वीडियो देखकर फैंस भी खुशी से गदगद हो गए हैं. फैंस का कहना है कि सेलिब्रेशन हो तो ऐसा हो.
वहीं, सलमान को उठाने पर फैंस शेरा की भी तारीफ कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि शेरा, सलमान के लिए परफेक्ट बॉडीगार्ड है. उम्मीद है ये वीडियो देखकर आपका चेहरा भी खिल उठा होगा.