21 May 2024
Credit: Instagram
अंबानी परिवार के लाडले बेटे अनंत जल्द दूल्हा बनने वाले हैं. उनकी और राधिका की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
कपल की शादी का जश्न इटली में होगा. एक शानदार क्रूज पार्टी रखी गई है. ये जश्न 29 मई से 1 जून तक चलेगा.
गेस्ट 29 मई को इटली के शहर सिसिली से क्रूज पर बोर्ड होंगे, 1 जून को ये क्रूज स्विटजरलैंड पहुंचेगा.
प्राइवेसी मेंटेन रखने के लिए क्रूज पर नो फोन पॉलिसी लागू की गई है. 3 दिन चलने वाले सेलिब्रेशन की थीम 'Futuristic Cruise' है.
खबरें हैं मुकेश, नीता और आकाश अंबानी को छोड़कर अंबानी परिवार के बाकी लोग 3 दिवसीय क्रूज पार्टी की तैयारियों के लिए लंदन में हैं.
19 मई से लंदन में इसकी तैयारियां शुरू हो गई थीं. जो कि 23 मई तक चलेंगी. दुनियाभर से 300 वीआईपी मेहमान को इंवाइट किया गया है.
गेस्ट लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनम कपूर, आनंद आहूजा का नाम शामिल है.
फैमिली से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक, कंफर्म गेस्ट लिस्ट में शाहरुख खान और उनका परिवार, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट और सलमान खान शुमार हैं.
मुंबई में 6-12 जुलाई के बीच कभी भी वेडिंग सेलिब्रेशन हो सकता है. संभावनाएं हैं कि दिल्ली में भी एक अलग से सेलिब्रेशन रखा जाएगा. (Input- Hesha)