22 FEB 2024
Credit: Instagram
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत जल्द दूल्हा बनने वाले हैं. लॉन्ग टाइम राधिका मर्चेंट संग उनकी शादी होगी.
गुजरात के जामनगर में 1-3 मार्च तक प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज का आयोजन होगा. ये इवेंट काफी ग्रैंड होने वाला है. क्योंकि यहां ग्लोबल गेस्ट्स नजर आएंगे.
बिलियनेयर बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स अनंत अंबानी के जामनगर में होने वाले इंटीमेट प्री-वेडिंग इवेंट में शिरकत करेंगे.
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में केवल 1000 लोगों को इंवाइट किया गया है. इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स के अलावा दूसरे ग्लोबली पॉपुलर चेहरे शामिल हैं.
प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा के वेलकम की जोर शोर से तैयारी है.
अंबानी और बिल गेट्स की मुलाकात में क्रिटिकल इश्यू से निपटने और नया रास्ता प्लान करने को लेकर अहम बातचीत हो सकती है.
प्री-वेडिंग में बिजनेस और पॉलिटिकल लीडर्स के अलावा साइंस, जर्नलिज्म और philanthropy से जुड़े बड़े नामों को इंवाइट किया गया है.
अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग पार्टी यादगार होने वाली है. बीते दिनों कपल का प्री-वेडिंग इंविटेशन कार्ड वायरल हुआ था.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई 19 जनवरी, 2023 को हुई थी. कपल की शादी 2024 का सबसे बड़ा इवेंट होने वाली है. इनपुट- भावना