कुछ दिनों पहले अंबानी परिवार ने मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर लॉन्च किया है.
इस दौरान तीन दिन तक यह लॉन्च इवेंट चला, जिसमें बॉलीवुड-हॉलीवुड के सितारे शामिल हुए थे.
इसी इवेंट के दौरान का ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पिरामल का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इसमें आनंद जब इवेंट में एंट्री लेते हैं तो वह ईशा का हाथ थामते हैं और उसपर किस करते हैं.
फैन्स इस वीडियो को देखकर काफी खुश हो रहे हैं. उनका कहना है कि यही तो प्यार है.
बता दें कि इस कल्चरल सेंटर में म्यूजियम है, जिसमें ईशा अंबानी की शादी का लहंगा मैनेक्विन ने पहना है.
कहा जा रहा है कि यह डिजाइनर वैलेंटीनो ने ईशा के लिए बनाया था, जिसे अब डिस्प्ले में रखा गया है.
यह इकलौता लहंगा है जो वैलेंटीनो ने बनाया है. आज से पहले या आज के बाद यह डिजाइनर किसी के लिए वेडिंग लहंगा नहीं बनाएगा.
जानकारी के लिए बता दें कि यह वैलेंटीनो एक विदेशी डिजाइनिंग कंपनी है.