जामनगर पहुंचे मुकेश अंबानी के दामाद आनंद पीरामल, तैयारियों का ले रहे जायजा

1 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: योगेन शाह

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन धूमधाम से जामनगर में चल रहे हैं. इवेंट में आज शाम हॉलीवुड सिंगर रिहाना परफॉर्म करेंगी. इस बीच मेहमान शिरकत कर रहे हैं.

अनंत-राधिका का सेलिब्रेशन

जामनगर में चल रहे इस सेलिब्रेशन में मेहमानों का भव्य स्वागत किया जा रहा है. इस बीच मुकेश अंबानी के दामाद आनंद पीरामल भी जामनगर पहुंच गए हैं. 

इवेंट में पहुंचते ही आनंद पीरामल ने तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने अपनी टीम से बातचीत करते हुए भी देखा गया. फ्लोरल प्रिंट वाले आउटफिट में आनंद जच रहे थे.

दामाद के साथ-साथ मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी भी इस सेलिब्रेशन में शामिल होने पहुंच गए हैं. इवेंट्स में शिरकत करने पर उन्होंने पैपराजी के लिए पोज भी किया.

अनिल अंबानी के साथ उनकी पत्नी टीना अंबानी और दोनों बेटे अनमोल और अंशुल भी सेलिब्रेशन में पहुंचे हैं. सभी के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है.

अंबानी परिवार के सदस्यों के साथ=साथ अजय देवगन भी जामनगर पहुंच चुके हैं. उनके साथ उनकी बेटी निसा देवगन और भांजे अमन भी हैं. तीनों को एयरपोर्ट पर देखा गया.

इसके अलावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प भी जामनगर पहुंच चुकी हैं. इवांका को अंबानी परिवार की टीम के साथ एयरपोर्ट से वेन्यू पर जाते देखा गया.

सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर अनु मलिक भी अंबानी परिवार की खुशियों में शामिल होने आए हैं. अनु के साथ उनकी पत्नी अंजू और बेटियां अदा और अनमोल भी आमनगर पहुंची हैं.