शाहरुख खान की फिल्म जवान का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में फिल्म का सॉन्ग जिंदा बंदा रिलीज हुआ.
जिंदा बंदा सॉन्ग में बॉलीवुड बादशाह जमकर थिरकते दिखे. जिस एनर्जी और पैशन के साथ उन्होंने डांस किया बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा उनके कायल हो गए.
आनंद महिंद्रा ने किंग खान की तारीफ करते हुए लिखा- ये हीरो 57 साल का है?? साफ नजर आ रहा है कि वो बढ़ती उम्र को चैलेंज कर रहे हैं.
वो अपनी उम्र से 10 गुना ज्यादा एनर्जीफुल लग रहे हैं. जिंदाबंदा हो तो ऐसा...
महिंद्रा साहब का ट्वीट देखने के बाद शाहरुख ने उन्हें टैग करते हुए लिखा- जिंदगी बहुत छोटी और फास्ट है सर. बस इसके साथ जीने की कोशिश कर रहा हूं.
मैंने हमेशा बिना रुके कि लोगों को एंटरटेन करने की कोशिश की है. उम्मीद है कि कुछ लोग स्टार्स के साथ स्विम कर सकें. खुशी के कुछ पलों के सपने देखें.
आनंद महिंद्रा के ट्वीट और शाहरुख के जवाब दोनों ने ही फैंस का दिल जीत लिया है.
वैसे सच में किंग खान जिस तरह में 57 साल की उम्र में अपनी परफॉर्मेंस से एंटरटेन कर रहे हैं. उसकी तारीफ में जितना भी लिखा जाए कम है.