जोगन बन गई एक्ट्रेस, आपने पहचाना?
'अनुपमा' शो फेम अनघा भोसले ने टीवी इंडस्ट्री को इसी साल मार्च के महीने में अलविदा कहा.
इस पॉपुलर शो में अनघा, 'नंदिनी' के रोल में नजर आई थीं. अनघा ने एक्टिंग करियर से विदाई ले ली है.
वह धर्म के रास्ते पर चल पड़ी हैं. जोगन बन गई हैं. सिंपल लाइफ जी रही हैं.
अनघा ने अपनी स्पिरिचुअल जर्नी पर फोकस करने के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया है. अपने शहर पुणे वापस लौट गईं.
करियर पर एक नजर डालें तो अनघा ने 'दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ' से टीवी डेब्यू किया था.
20 साल की उम्र में इन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का अपना सपना पूरा किया था.
अनघा बचपन से ही श्री कृष्ण की जोगन हैं. वह उनमें विश्वास रखने के साथ सच्चे मन से उनकी पूजा करती हैं.
अनघा भोसले को जूलरी और शूज का बहुत शौक है. इसका काफी अच्छा कलेक्शन है.