30 जून 2022 
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पड़ोसियों के घर देखीं फिल्में, हॉलीवुड स्टार है नई 'मर्लिन मुनरो'

हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस Ana de Armas के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. इसका कारण उनकी नई फिल्म ब्लॉन्ड है.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म ब्लॉन्ड में आना, हॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस और सेक्स सिंबल मर्लिन मुनरो का किरदार निभा रही हैं.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Ana de Armas का जन्म 30 अप्रैल 1988 को क्यूबा के हवाना में हुआ था. वह बचपन में पॉप कल्चर से दूर थीं.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आना के घर में वीडियो या डीवीडी प्लेयर नहीं था. ऐसे में वह पड़ोसियों के घर हॉलीवुड फिल्में देखा करती थीं.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

12 साल की उम्र में उन्होंने एक्ट्रेस बनने का फैसला किया था. वह फिल्मों के मोनोलॉग को याद कर आईने के सामने प्रैक्टिस करती थीं. 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बतौर स्टूडेंट Ana de Armas ने तीन फिल्में शूट की थीं. फिर 18 साल की उम्र में वह स्पेन गईं और वहां करियर शुरू किया. 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आना ने  El Internado नाम के स्पेनिश शो में काम किया था. 2015 में उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म नॉक नॉक आई. 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

इसके बाद उन्हें नो टाइम टू डाई, ब्लेड रनर 2049, एक्सपोज्ड, नाइव्स आउट और द ग्रे मैन में काम किया.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Ana de Armas, बैटमैन एक्टर बेन एफ्लेक को डेट कर चुकी हैं. दोनों के अफेयर के खूब चर्चे हुए थे.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More