समंदर के बीच एक्ट्रेस का फोटोशूट, मोनोकनी पहन पानी में लगाई 'आग'
एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर ने अपने बोल्ड अंदाज से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
एक्ट्रेस ने मालदीव वेकेशन से मोनोकनी में अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं.
अमायरा पिंक मोनोकनी पहनकर समंदर के नीले पानी के बीच जलवे बिखेर रही हैं.
पिंक मोनोकनी संग अमायरा ने न्यूड ग्लोइंग मेकअप किया है. ओपन हेयर में वो स्टनिंग लग रही हैं.
एक तस्वीर में एक्ट्रेस समंदर के अंदर स्नॉर्कलिंग के मजे लेते हुए दिख रही हैं.
अमायरा की वेकेशन फोटोज फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.
अमायरा को कोई ब्यूटीफुल बता रहा है तो कोई फायर कहकर उनकी तारीफें कर रहा है.
अमायरा के किलर अंदाज ने फैंस के दिलों को जीत लिया है. आप भी बताइए आपको उनका वेकेशन फोटोशूट कैसा लगा?