बॉलीवुड से हॉलीवुड गईं एक्ट्रेस एमी जैक्सन का ट्रांसफॉर्मेशन चर्चा का विषय बना हुआ है. एमी का चेहरा इतना बदल गया है कि उन्हें पहचान पाना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है.
अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में नजर आईं एमी जैक्सन पहले कुछ ऐसी दिखा करती थीं. उनके क्यूट लुक्स और अदाओं से उन्होंने फैंस को अपना दीवाना बनाया था.
अब एक्ट्रेस कुछ ऐसी दिखती हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर कर हर तरफ हलचल मचा दी है. यूजर्स उन्हें देखकर भौचक्के रह गए हैं.
इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का मजाक भी उड़ाया जा रहा है. यूजर्स का कहना है कि एमी, हॉलीवुड एक्टर किलियन मर्फी जैसी लग रही हैं.
बीते सालों में एमी के चेहरे में कई बदलाव देखे गए हैं. ऐसे में माना ये भी जा रहा है कि एक्ट्रेस ने प्लास्टिक सर्जरी की मदद ली है. किसी के लिए भी अपने चेहरे को इतना ज्यादा बदल लेना बिना सर्जरी के मुमकिन नहीं है.
साल 2012 में एमी जैक्सन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. तब वो कुछ ऐसी दिखती थीं. उनकी पहली फिल्म 'एक दीवाना था' थी, जिसमें वो प्रतीक बब्बर संग नजर आईं.
इसके बाद उन्हें अक्षय कुमार के साथ 'सिंह इज ब्लिंग' और '2.0' में देखा गया. साउथ सिनेमा में भी एमी ने काफी काम किया. उन्हें कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में देखा गया.
2017 में एमी जैक्सन हॉलीवुड चली गई थीं. यहां उन्होंने सुपरगर्ल और बूगी मैन जैसी प्रोजेक्ट्स में काम किया. वो अभी भी साउथ सिनेमा का हिस्सा हैं.
एमी जैक्सन हॉलीवुड के फेमस एक्टर एड वेस्टविक संग रिश्ते में हैं. एड को अपने शो 'गॉसिप गर्ल' के लिए जाना जाता है. इससे पहले George Panayiotou नाम के शख्स से एक्ट्रेस ने सगाई की थी. उनसे एमी का एक बेटा है.