फोटो: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस एमी जैक्सन इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड Ed Westwick संग मुंबई के सुहाने मौसम को एन्जॉय कर रही हैं.
Oops मोमेंट का शिकार हुईं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस को बीते दिन मुंबई की सड़कों पर बॉयफ्रेंड संग स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस को देखकर पैपराजी उन्हें अपने कैमरों में कैद करना नहीं भूले.
एक्ट्रेस के लुक और ड्रेसिंग सेंस देखकर कई लोग शॉक्ड हैं. दरअसल, एमी ने ब्लैक हाई कट बॉडी सूट को ब्राउन ट्राउजर और मैचिंग पैंट संग टीम अप किया था.
लेकिन एक्ट्रेस ने एक बड़ी चूक कर दी. उन्होंने ब्लैक बॉडीसूट के नीचे ब्रा नहीं पहनी, जिस वजह से वो Oops मोमेंट का शिकार हो गईं.
इस लुक में एक्ट्रेस के फोटोज-वीडियो वायरल होते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने लिखा- दीदी, ब्रा तो पहन लेतीं. लगता है ये भी अब फैशन है. ये सब बिना ब्रा के ही निकल लेती हैं.
दूसरे ने लिखा-ऊपर वाले ने खूबसूरत चेहरा दिया है, ऐसे कपड़े पहनकर बर्बा क्यों कर रही हो? अन्य यूजर ने लिखा- ये कैसा फैशन सेंस है. शर्म नहीं आती क्या?
एमी जैक्सन की बात करें तो वो बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ एक विदेशी मॉडल भी हैं. एक्ट्रेस ने साउथ सिनेमा में भी काम किया है.
शादी से पहले ही एक्ट्रेस ने अपने बेटे को जन्म दिया था. रिपोर्ट्स हैं की मां बनने के कुछ समय बाद वो एक्स बॉयफ्रेंड से अलग हो गई थीं. एमी अब Ed Westwick संग रिश्ते में हैं.