बॉयफ्रेंड से शादी करेगी 31 साल की एक्ट्रेस, कौन है दूल्हा? 1 बेटे की बन चुकी है मां

फोटो: इंस्टाग्राम

25 जुलाई 2023

एक्ट्रेस और मॉडल एमी जैक्सन अपने विदेशी बॉयफ्रेंड Ed Westwick संग इन दिनों मुंबई में क्वालिटी टाइम एन्जॉय कर रही हैं.

बॉयफ्रेंड संग कब शादी करेगी एक्ट्रेस?

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस और उनके बॉयफ्रेंड ने अपने रिलेशनशिप और वेडिंग प्लान्स पर खुलकर बात की. 

एमी के ड्रीम मैन Ed Westwick ने बताया कि उन्होंने ही सबसे पहले एक्ट्रेस को प्रपोज किया था. दोनों की पहली मुलाकात इंग्लैंड में Racetrack के एक इवेंट में हुई थी. 

तब Ed Westwick ने एमी जैक्सन को कॉफी डेट के लिए इनवाइट किया था.

इंटरव्यू में कपल से उनके वेडिंग प्लान्स के बारे में भी पूछा गया. शादी के सवाल पर एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने कहा- हम दोनों काफी अच्छे स्पेस में हैं और शादी भी करना चाहते हैं. जब सही टाइम होगा तो कर लेंगे.

एमी ने कहा कि वो दोनों शादी के बारे में सोच रहे हैं. दोनों एक दूसरे संग काफी खुश हैं.

एमी ने बताया कि बॉयफ्रेंड Ed Westwick उनके इमोशन्स और फीलिंग्स को काफी अच्छी तरह से समझते हैं. दोनों एक दूसरे से बातें किए बिना ही बहुत कुछ कह सकते हैं. 

एमी जैक्सन की बात करें तो उन्होंने शादी से पहले ही साल 2019 में अपने पहले बेबी को जन्म दिया था. एक्ट्रेस ने मदर्स डे के मौके पर बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायिटू संग अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान करके हर किसी को हैरान कर दिया था.

बेटे के जन्म के बाद ही एमी बॉयफ्रेंड जॉर्ज से शादी रचाना चाहती थीं. हालांकि, मां बनने के कुछ समय बादी ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था. एक्ट्रेस अब Ed Westwick को डेट कर रही हैं. 

एमी जैक्सन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में रजनीकांत की 2.0 मूवी में काम किया था. हिंदी फिल्मों के अलावा एमी ने कई तमिल-तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. अब वो लंदन में रहती हैं.