(PC: Amy Jackson Instagram) 31 Jan, 2023

बिना शादी के मां बनी थी ये एक्ट्रेस, डिलीवरी से पहले दिखाई थी बच्चे की पहली झलक!

शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं एमी

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस एमी जैक्सन आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. वो 31 साल की हो गई हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एमी जैक्सन शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. मदर्स डे के मौके पर एमी ने मंगेतर जॉर्ज पानायिटू संग अपनी प्रेग्नेंसी की ऐलान करके हर किसी को हैरान कर दिया था. 


एमी जैक्सन बेटे एंड्रियाज के जन्म के बाद ही बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायिटू से शादी रचाना चाहती थीं. 

प्रेग्नेंसी को लेकर वो खूब चर्चा में रहीं. प्रेग्नेंसी के दौरान एमी अक्सर अपने बेबी बंप की तस्वीरें शेयर करती थीं. 

एमी जैक्सन ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपने 23 हफ्ते के बच्चे की झलक भी फैंस को दिखाई थी. 

हैरान मत होइए..दरअसल एक्ट्रेस ने सोनोग्राफी का वीडियो शेयर किया था. . वीडियो में स्क्रीन पर एमी के बच्चे की मूवमेंट दिखाई दी थी. 

एमी साल 2018 में रजनीकांत के अपोजिट 2.0 मूवी में नजर आई थीं. फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी. 

एमी ने कई तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है.