5 सितम्बर 2022 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एमी जैक्सन ने बॉयफ्रेंड को किया KISS

फिल्म सिंह इज ब्लिंग की एक्ट्रेस एमी जैक्सन को अपने बॉयफ्रेंड और हॉलीवुड एक्टर के साथ वेनिस में देखा गया.

फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम 

 एमी, बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक के साथ वेनिस में बोट राइड के लिए निकली थीं. यहां दोनों एक दूसरे को Kiss करते दिखे.

फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम 

एमी जैक्सन हॉलीवुड के जाने माने एक्टर एड वेस्टविक को डेट कर रही हैं. एड को फेमस सीरीज गॉसिप गर्ल में देखा गया था.

फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम 

एड और एमी अक्सर एक दूसरे के साथ फोटोज शेयर करते और रोमांटिक होते दिखते हैं. 

फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम 

एमी और एड को साथ में रोमांटिक ट्रिप्स पर जाते और साथ में  एडवेंचर करते भी देखा जाता है.

फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम 

एड वेस्टविक को डेट करने से पहले एमी जैक्सन, ब्रिटिश बिजनेसमैन George Panayiotou के साथ रिश्ते में थीं.

फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम 

एमी और जॉर्ज लिव इन रिलेशनशिप में थे. दोनों ने सगाई भी की थी. हालांकि दोनों की शादी टूट गई थी.

फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम 

इस रिश्ते से एमी जैक्सन का एक बेटा भी है. बच्चे का नाम एमी और जॉर्ज ने Andreas Jax Panayiotou रखा है.

फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम 
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More