एमी जैक्सन ने बॉयफ्रेंड को किया KISS
फिल्म सिंह इज ब्लिंग की एक्ट्रेस एमी जैक्सन को अपने बॉयफ्रेंड और हॉलीवुड एक्टर के साथ वेनिस में देखा गया.
फोटो सोर्स-इंस्टाग्रामएमी, बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक के साथ वेनिस में बोट राइड के लिए निकली थीं. यहां दोनों एक दूसरे को Kiss करते दिखे.
फोटो सोर्स-इंस्टाग्रामएमी जैक्सन हॉलीवुड के जाने माने एक्टर एड वेस्टविक को डेट कर रही हैं. एड को फेमस सीरीज गॉसिप गर्ल में देखा गया था.
फोटो सोर्स-इंस्टाग्रामएड और एमी अक्सर एक दूसरे के साथ फोटोज शेयर करते और रोमांटिक होते दिखते हैं.
फोटो सोर्स-इंस्टाग्रामएमी और एड को साथ में रोमांटिक ट्रिप्स पर जाते और साथ में एडवेंचर करते भी देखा जाता है.
फोटो सोर्स-इंस्टाग्रामएड वेस्टविक को डेट करने से पहले एमी जैक्सन, ब्रिटिश बिजनेसमैन George Panayiotou के साथ रिश्ते में थीं.
एमी और जॉर्ज लिव इन रिलेशनशिप में थे. दोनों ने सगाई भी की थी. हालांकि दोनों की शादी टूट गई थी.
फोटो सोर्स-इंस्टाग्रामइस रिश्ते से एमी जैक्सन का एक बेटा भी है. बच्चे का नाम एमी और जॉर्ज ने Andreas Jax Panayiotou रखा है.
फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम