फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

6 जुलाई 2023

में

पीरियड्स डेट कब है? अनुराग कश्यप का सवाल सुनकर हैरान थी एक्ट्रेस, किया खुलासा

अमृता का खुलासा

अमृता सुभाष आजकल अपनी वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' को लेकर चर्चा में आई हुई हैं. 

इस शो में एक्ट्रेस ने एक बाई का रोल किया है जो अपने पति के साथ मालकिन के घर पर इंटीमेट होती है.

इस वेब सीरीज में सेक्स सीन शूट करने से पहले अमृता 'सैक्रेड गेम्स 2' में भी कुछ इसी तरह के सीन्स देती नजर आ चुकी हैं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में अमृता ने खुलासा किया कि जब वह पहली बार सेक्स सीन शूट करने वाली थीं तो डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने उन्हें कम्फर्टेबल महसूस कराया.

सेक्स सीन शूट करने के एक्स्पीरियंस को बयां करते हुए अमृता ने कहा- अनुराग सर ने मेरे लिए कई चीजें आरामदायक बनाईं.

"मेरा पहला सेक्स सीन अनुराग सर के साथ शूट होने वाला था. ये बात ही नहीं थी कि वो मर्द हैं या औरत हैं."

"इन चीजों को लेकर वह काफी सेंसिटिव रहे. उन्होंने मेरे से पूछा कि आपके पीरियड्स कौन से दिन आए."

"उसके आसपास वो सेक्स सीन मत रखो. पीरियड्स के दौरान इस तरह के सीन्स करने सही नहीं. अनुराग कितने सेंसिटिव हैं."

अमृता ने यह पूरा वाकया नीना गुप्ता और तिलोत्मा शोमे को बताया है जो 'लस्ट स्टोरीज 2' में नजर आई हैं.