27 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मैनेजर ने लिया बदला, अमृता राव के हाथ से चली गई सलमान की वॉन्टेड

अमृता को मिली थी सलमान की फिल्म

फिल्म 'विवाह' फेम एक्टेस अमृता राव ने अपनी किताब 'कपल ऑफ थिंग्स' में बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनके मैनेजर की वजह से उनके हाथ से सलमान खान की हिट फिल्म निकल गई थी. 

एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्हें सलमान खान की फिल्म 'वॉन्टेड' का ऑफर दिया गया था. लेकिन उनके मैनेजर ने उन्हें इस बारे में कभी बताया ही नहीं.

अमृता राव के मुताबिक, उन्होंने अपने मैनेजर को काम से निकाल दिया था. इसके कुछ महीनों बाद वो साउथ स्टार महेश बाबू के साथ हैदराबाद में फिल्म शूट कर रही थीं.

एक शाम वो शूट से वापस आकर अपने होटल की लॉबी में थीं. यहां उन्हें प्रोड्यूसर बोनी कपूर के साथ काम करने वाला एक शख्स मिला.

उस शख्स ने अमृता से कहा कि अगर उनकी डेट्स क्लैश ना हुई होती, तो वो सलमान खान की 'वॉन्टेड' के लिए शूट कर रही होतीं. एक्ट्रेस ये बात सुनकर चौंक गई थीं.

अमृता राव ने शख्स से कंफ्यूज होकर पूछा कि उन्हें 'वॉन्टेड' में काम ही कब मिला था. तब शख्स ने कहा, 'हां तुम्हें फिल्म का ऑफर मिला था. मैंने तुम्हारे मैनेजर से बात की थी. लेकिन उसने कहा की तुम्हारे पास बिल्कुल डेट्स नहीं हैं.'

एक्ट्रेस के मुताबिक, शख्स की बात सुनकर उनका दिल टूट गया था. उन्होंने कहा, 'इतने बड़े ऑफर के बारे में मुझे पता ही नहीं था. अगर मुझे पता होता तो मैं जरूर अपनी डेट्स एडजस्ट करती.'

अमृता कहती हैं कि खुशी से अलग होने के बजाए मेरे मैनेजर ने मुझे जाते-जाते ऐसा तोहफा दिया. सलमान खान की 'वॉन्टेड' में एक्ट्रेस आयेशा टाकिया ने काम किया था.

आयेशा और सलमान खान की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. 'वॉन्टेड' ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी.