बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव ने आरजे अनमोल से शादी के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली है. अब वो एक्ट्रेस से Vlogger बन चुकी हैं. वहीं उनकी बहन प्रीतिका राव भी काफी वक्त से पर्दे पर नहीं देखी गईं.
आइए जानते हैं अमृता की बहन प्रीतिका का टीवी डेब्यू कैसे हुआ और अब वो क्या कर रही हैं. प्रीतिका ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. फिर उन्होंने 2010 में फिल्म 'चिक्कू बुक्कू' से तमिल इंडस्ट्री में कदम रखा.
तमिल और कन्नड़ इंडस्ट्री में काम करने के बाद प्रीतिका ने 2013 में 'बेइंतहां' सीरियल से छोटे पर्दे पर एंट्री ली. इसके बाद वो 'लव का है इंतजार' और 'लाल इश्क' जैसे शोज में भी नजर आईं.
प्रीतिका को 'बेइंतहां' सीरियल से पहचान तो मिली, लेकिन उन पर हमेशा अमृता राव की बहन होने का ठप्पा लगा रहा. इसलिए वो एक्टिंग फील्ड में लंबी रेस का घोड़ा साबित नहीं हो सकीं.
ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ कर 2022 में उन्होंने अपना YouTube चैनल लॉन्च किया. बहन की तरह वो भी एक Vlogger के तौर पर करियर बना रही हैं.
Josh Talks को दिए इंटरव्यू में प्रीतिका ने बताया कि साउथ इंडस्ट्री में वो MeToo का शिकार हुई थीं. इसके बाद उन्होंने सोचा कि वो बॉलीवुड भी जॉइन नहीं करेंगी.
साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़कर प्रीतिका ने टीवी सीरियल से करियर शुरू किया. प्रीतिका बताती हैं कि उनके इस फैसले से सलमान भी हैरान थे.
एक्ट्रेस अब एक यूट्यूबर होने के साथ-साथ एस्ट्रोलॉर्जर भी हैं. प्रीतिका का कहना है कि यूट्यूब की दुनिया बहुत बड़ी और खुली हुई है. यहां आप अपनी मर्जी के मालिक हैं.
प्रीतिका अपनी यूट्यूब जर्नी से बहुत खुश हैं और जहां वो कई बड़े-बड़े सेलेब्स का इंटरव्यू भी कर रही हैं.