नकली गहने-सस्ती साड़ी पहनकर इस एक्ट्रेस ने की थी शादी, आए थे बस 11 मेहमान

18 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव ने 15 मई 2016 में RJ अनमोल से शादी की थी. कपल की शादी पुणे शहर के एक होटल में चंद करीबियों के बीच हुई थी. 

इतनी सस्ती हुई थी अमृता राव की शादी 

आपको जानकर हैरानी होगी कि महंगी लाइफ जीने वाली अमृता की शादी में सिर्फ डेढ़ लाख का खर्च आया था. वेडिंग एनिवर्सरी पर कपल ने नये व्लॉग में फैंस को वो जगह दिखाई, जहां उनकी शादी हुई थी. 

साथ ही उन्होंने पूरा वेडिंग खर्च भी बताया. अनमोल-अमृता बताते हैं, उन्होंने शादी के लिए पुणे को चुना, क्योंकि वो मुंबई से करीब था. शादी में 10-11 लोग परिवार के शामिल थे. 

सभी आसानी से ड्राइव करके मुंबई से पुणे पहुंचे, जहां उन्होंने वेडिंग के लिए होटल के 8 रूम बुक किए, जिसका खर्च 64000 रुपये था. वहीं संगीत हाल का खर्च 21 हजार रुपये था.

शाम को एक फैमिली डिनर हुआ था, जिसका खर्च 6500 रुपये था. अनमोल बताते हैं उन्होंने शादी पर जो कपड़े लिए थे वो 3000 के थे. अमृता की वेडिंग साड़ी भी 3 हजार में आ गई थी. 

एक्ट्रेस कहती हैं कि शादी में उन्होंने आर्टिफिशियल गहने पहने थे. सिर्फ चूड़ियां असली थीं. मंगलसूत्र 18 हजार में खरीदा था.

शादी पुणे के स्कॉन टेंपल में हुई थी, जिसका हॉल 11 हजार में बुक हुआ था. विदाई के समय अनमोल ने जो कपड़े पहने थे, वो उनकी एंकरिंग के दौरान के थे. 

इस तरह कपल की पूरी शादी करीब 1.50 लाख रुपये में हो गई थी. हम में से ना जानें कितने लोग सोचते होंगे कि स्टार हमेशा महंगी शादी करते हैं.

पर आरजे अनमोल और अमृता राव की वेडिंग ने लोगों की सोच ही बदल दी. सही बोला ना.