विवाह की छोटी बनकर हुईं मशहूर
2006 में शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म 'विवाह' ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. फिल्म में दोनों लीड स्टार्स के अलावा अमृता राव की बहन बनीं अमृता प्रकाश को भी काफी पसंद किया है.
'विवाह' में अमृता राव की छोटी बहन के तौर पर अमृता प्रकाश ने दर्शकों का ध्यान खींचा.
फिल्म में अपनी सादगी से सबको इंप्रेस करने वाली अमृता प्रकाश अब काफी बदल चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर अमृता प्रकाश की ग्लैमरस पिक्चर्स देख कर यकीन करना मुश्किल है कि ये विवाह की वही छोटी हैं.
अमृता प्रकाश की सोशल मीडिया फोटोज और वीडियो उनकी बिंदास लाइफ का सबूत हैं.
अमृता ने अपने करियर की शुरूआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. टीवी शोज के अलावा वो कई विज्ञापनों में भी नजर आईं.
टीवी में पॉपुलर होने के बाद 2001 में वो पहली बार 'तुम बिन' फिल्म के जरिये बड़े पर्दे पर नजर आईं.
'तुम बिन' में उन्होंने मिली का रोल अदा किया था. इसके बाद वो 'मैंने दिल तुझको दिया', 'कोई मेरे दिल में है', 'विवाह' और 'ना जानें कबसे' जैसी तमाम फिल्मों में दिखीं.
हालांकि, आज भी लोग उन्हें विवाह की छोटी कहकर ही बुलाते हैं.