पहले से कितनी बदल गई हैं आम्रपाली दुबे
आम्रपाली दुबे भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो हमेशा ही चर्चा में रहती हैं.
आम्रपाली दुबे ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' से की थी.
टेलीविजन पर अपना हुनर दिखाने के बाद आम्रपाली ने भोजपुरी सिनेमा की ओर रुख किया और बड़ा नाम बन गईं.
अपने टैलेंट की बदौलत आज आम्रपाली ने टीवी और भोजपुरी सिनेमा में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग जुटा ली है.
समय के साथ सिर्फ आम्रपाली की एक्टिंग में ही बदलाव नहीं आया है, बल्कि वो खुद भी काफी बदल चुकी हैं.
कैरेक्टर के हिसाब से आम्रपाली समय-समय पर अपना लुक बदलती रहती हैं, जो कि उनकी तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है.
बीते कुछ सालों में आम्रपाली ने खुद के लुक पर भी काफी मेहनत की है. अब वो पहले से ज्यादा स्मार्ट नजर आती हैं.
आम्रपाली की सबसे बड़ी खासियत है कि वो बिना मेकअप भी उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं, जितना कि मेकअप में.