साड़ी में रॉयल लगती हैं ये भोजपुरी एक्ट्रेसेज, चलता है हुस्न का जादू
मोनालिसा हो या आम्रापाली भोजपुरी हसीनाएं जब भी साड़ी पहनती हैं, सबकी नजरें उन पर ठहर जाती हैं.
आम्रपाली दुबे को अकसर ही साड़ी में फैंस का दिल चोरी करते हुए देखा जाता है.
मोनालिसा साड़ी पहनकर जब-जब सामने आई हैं, अपनी खूबसूरती से लोगों की बोलती बंद करा दी है.
काजल राघवानी के भी क्या कहने, उनका देसी स्टाइल ही कमाल है.
भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा भी साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखती हैं.
रानी चटर्जी कई बार साड़ी में अपना स्वैग दिखा चुकी हैं.
भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह साड़ी में किसी प्रिसेंस सी नजर आती हैं.
साड़ी में यामिनी सिंह को देख कर उनकी तारीफ में शब्द ही कम पड़ जाते हैं.
इनमें से आपकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन है?