भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल यादव की एक्टिंग का बोल बाला है. आज वो फिल्मों और म्यूजिक वीडियो से करोड़ों की कमाई करते हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने 10वीं तक पढ़ाई की है.
कितने पढ़े-लिखे हैं भोजपुरी स्टार्स?
इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह ने 10वीं तक पढ़ाई की है. मेहनत और लगन से उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है. वो बेहद काबिले-ए-तारीफ है.
अभिनय के साथ-साथ निरहुआ ने राजनीति में भी अपनी पहचान बना ली है. एक्टर 12वीं पास हैं.
अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए मशहूर मनोलिसा ने संस्कृत में ग्रेजुशन किया है.
रानी चटर्जी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. जानकर सरप्राइज होंगे कि उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुशन किया हुआ है.
अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने ग्रेजुशन करने की सोची पर पढ़ाई बीच में छोड़ दी.
काजल राघवानी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस ग्रेजुएट हैं.
खूबसूरती से लोगों को अपना मुरीद बनाने वाली आम्रपाली दुबे ने ग्रेजुशन की हुई.
इनमें से आपका फेवरेट स्टार कौन है?