आम्रपाली संग निरहुआ ने किए मां विंध्यवासिनी के दर्शन, यूजर्स बोले- बीवी कहां है?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

12 मई 2023

निरहुआ और आम्रपाली भोजपुरी सिनेमा के चाहते स्टार्स हैं. अक्सर दोनों के अफेयर की खबरें भी उड़ती रहती हैं.

मंदिर पहुंचे निरहुआ-आम्रपाली

वहीं अब निरहुआ और आम्रपाली साथ मिलकर मां विंध्यवासिनी के मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे. 

निरहुआ ने आम्रपाली के साथ एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में निरहुआ नीम के पत्तों की माला पहने माथे पर चंदन और लाल टीका लगाए दिख रहे हैं. 

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, कृष्णा की बड़ी बहन हो नंदकुल में जन्मी महिष का रक्त पीने वाली काली विंध्यवासिनी की जय.   

एक्टर ने सोशल मीडिया पर मंदिर में पूजा करते हुए तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिनमें आम्रपाली और निरहुआ को भगवान शिव की आराधना करते हुए देखा जा सकता है. 

निरहुआ और आम्रपाली की फोटोज देखने के बाद फिर से इनके अफेयर की बातें होने लगी हैं. एक यूजर ने निरहुआ की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, आपकी रियल वाइफ कहां है?

वहीं दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, आप कभी अपनी बीवी के साथ घूमने क्यों नहीं जाते हैं. कई यूजर्स कह रहे हैं कि मंदिर आपको अपनी वाइफ के साथ जाना चाहिए. 

ये पहला मौका नहीं है जब निरहुआ और आम्रपाली कहीं साथ दर्शन निकले हैं. इससे पहले 2019 में फिल्म रिलीज से पहले दोनों माता के दर्शन को पहुंचे थे.