2 बेटों के पिता संग टूटा रिश्ता? शादी को बेकरार एक्ट्रेस, बनना चाहती है मां

19 Aug 2025

PHOTO: Instagram @aamrapali1101

आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम हैं. वो प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.

बच्चे चाहती हैं आम्रपाली

PHOTO: Instagram @aamrapali1101

भोजपुरी एक्टर निरहुआ संग उनका रिश्ता जगजाहिर है. दोनों के अफेयर की चर्चा आम बात हो चुकी है. हालांकि, निरहुआ और आम्रपाली ने हमेशा एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया है.

PHOTO: Instagram @aamrapali1101

वहीं अब एक्ट्रेस ने शादी और बच्चों की ख्वाहिश जताई है. आम्रपाली से पूछा गया कि वो शादी कब कर रहीं हैं?

PHOTO: Instagram @aamrapali1101

Batkuchan नाम के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- सोच रही हूं अब शादी कर लूं. मुझे शादी करनी है लेकिन पति के लिए नहीं.

PHOTO: Instagram @aamrapali1101

'मुझे आजकल बच्चों का फीवर चढ़ा हुआ है. मेरा इंस्टाग्राम बच्चों के वीडियोज से भरा होता है. जब भी किसी परिवारिक फंक्शन में जाती हूं, तो कजिन्स छोटे-छोटे बच्चों के साथ घूमते हैं.'

PHOTO: Instagram @aamrapali1101

'मैं इतना ज्यादा बेबी फीवर में चल रही हूं कि मेरे घरवाले जिससे कहेंगे उससे शादी कर लूंगी. ये भी नहीं देखूंगी कि कौन है. बस मुझे बच्चा चाहिए.'

PHOTO: Instagram @aamrapali1101

आम्रपाली की बात सुनकर फैन्स थोड़ा सरप्राइज हैं. एक्ट्रेस की बात सुनने के बाद उनके चाहने वाले उनकी शादी को लेकर एक्साइटेड हो गए हैं. 

PHOTO: Instagram @aamrapali1101