2 Feb, 2023

निरहुआ के प्यार में आम्रपाली? वीडियो में दिखा खास बॉन्ड

आम्रपाली ने शेयर किया वीडियो

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार निरहुआ आज अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. खास मौके पर आम्रपाली ने निरहुआ के लिए वीडियो शेयर किया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

निरहुआ और आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार हैं, जो अपनी फिल्मों और गानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. 

आम्रपाली दुबे और निरहुआ के अफेयर पर भी चर्चा होती रहती है. वहीं अब निरहुआ के बर्थडे पर आम्रपाली ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनका अनोखा बॉन्ड झलक रहा है. 

जुबली स्टार के बर्थडे पर आम्रपाली पोस्ट के जरिए निरहुआ को स्पेशल फील कराने की कोशिश करती दिखीं. इस वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली के कई शेड्स देखने को मिले. 

कई फोटोज उनके फिल्म के सेट की हैं, तो वहीं कुछ फोटोज उनके फन टाइम की हैं. 

ये सभी फोटोज निरहुआ और आम्रपाली के स्ट्रांग बॉन्ड की गवाही दे रही हैं. 

वीडियो शेयर करते हुए आम्रपाली लिखती हैं, हैप्पी बर्थडे सपना के राजा. हमेशा खुश रहिए, स्वस्थ रहिए, दीर्घआयु रहिए और सबके दिलों पर ऐसे ही राज करते रहिए. 

आम्रपाली और निरहुआ का वीडियो देखने के बाद फैंस दोनों स्टार्स पर प्यार बरसाते दिख रहे हैं. 

 इतनी बातें हो गईं अब जुबली स्टार को हैप्पी बर्थडे भी कह देते हैं. हैप्पी बर्थडे निरहुआ!