क्यों शादीशुदा निरहुआ संग जुड़ा आम्रपाली का नाम?
भोजपुरी इंडस्ट्री में हमेशा ही आम्रपाली दुबे और निरहुआ के अफेयर की खबरें उड़ती रहती हैं.
आम्रपाली और दिनेश लाल यादव की जोड़ी पहली बार 'निरहुआ हिंदुस्तानी' फिल्म में दिखाई दी थी.
'निरहुआ हिंदुस्तानी' में इनकी जोड़ी ऐसी जमी कि इसके बाद ये हर जगह साथ नजर आने लगे.
वैसे तो आम्रपाली ने सभी बड़े भोजपुरी स्टार्स के साथ काम किया है, लेकिन सबसे ज्यादा फिल्म निरहुआ संग ही की हैं.
फिल्म हो या कोई टीवी शो निरहुआ और आम्रपाली को अकसर ही साथ में देखा जाता है.
यहां तक कि जब निरहुआ आजमगढ़ से उपचुनाव में खड़े हुए, तो आम्रपाली लगातार उनके सपोर्ट में खड़ी दिखाई दीं.
आम्रपाली कितनी ही बार निरहुआ जैसा पार्टनर पाने की ख्वाहिश जता चुकी हैं.
वहीं निरहुआ भी आम्रपाली को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते.
निरहुआ कभी गाना गाकर आम्रपाली को खास बताते हैं, तो कभी सोशल मीडिया पोस्ट लिख कर.