निरहुआ के साथ ही फिल्में क्यों करती हैं आम्रपाली?
आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार हैं.
आम्रपाली दुबे ने अपने करियर की शुरुआत निरहुआ की फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से की थी.
इस फिल्म से निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी ऐसी छाई कि हर मूवी में साथ नजर आने लगी.
अकसर ही निरहुआ और आम्रपाली के अफयेर की खबरें भी सामने आती रहती हैं.
आम्रपाली और निरहुआ ने करीब 33 से अधिक फिल्मों में साथ काम किया.
आम्रपाली का कहना है कि निरहुआ एक अच्छे एक्टर और सरल इंसान हैं. इसलिये उन्हें उनके साथ काम करना पसंद है.
आम्रपाली तो यहां तक कह चुकी हैं कि निरहुआ जैसा पार्टनर मिलना बेहद सौभाग्य की बात है.
निरहुआ भी खास मौकों पर आम्रपाली दुबे को स्पेशल फील कराते रहते हैं.