आम्रपाली दुबे और निरहुआ भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. फिल्मों में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है.
आम्रपाली-निरहुआ की हो गई शादी?
निरहुआ-आम्रपाली जिस फिल्म में होते हैं, उसके हिट होने की पूरी गारंटी होती है. 9 साल से ये जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज कर रही है.
आज ही के दिन पहली बार स्क्रीन पर निरहुआ और आम्रपाली को साथ देखा गया था. खुशी के मौके पर एक्ट्रेस ने फैंस के लिए एक पोस्ट भी शेयर किया है.
पहली फिल्म का पोस्टर का शेयर करते हुए आम्रपाली लिखती हैं, 'आज से 9 साल पहले, आज ही के दिन 6th June 2014 को मेरी पहली फिल्म #NirahuaHindustani आप सबके बीच आयी थी.'
'और प्रभु की कृपा से तब से लेके आज तक आप लोगों ने मुझे कभी पीछे मुड़ के देखने का मौका ही नही दिया.'
'इस 9 साल के बेमिसाल सफर के लिए आप सबको प्रणाम. अपना प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बनाए रखिएगा.'
'निरहुआ हिंदुस्तानी' के पोस्टर में आम्रपाली-निरहुआ दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में नजर आ रहे हैं.
फैंस दोनों की तस्वीर देखकर काफी खुश दिखे. एक फैन ने कहा, आप ऐसे ही फिल्म करते रहिए. दूसरे ने लिखा सुपरहिट जोड़ी.
कई फैंस ने लिखा, इतने सालों में कितना कुछ बदला. पर आप दोनों की केमिस्ट्री आज भी कमाल है.