23 May 2024
Credit: Credit Name
अमोल पराशर ने कोंकणा सेन शर्मा से डेटिंग की चर्चा और उठते सवालों पर पहली बार बात की. उन्होंने गोलमोल घुमाते हुए कहा कि “कुछ भी हो सकता है, अगर शादी होगी तो इंस्टा पर बता दूंगा.
हाल ही में ग्राम चिकित्सालय की स्क्रीनिंग पर जब अमोल और कोंकणा एक साथ नजर आए, तो दोनों के रिश्ते की अफवाहें तेजी से चर्चा में आ गईं.
अब HT से बातचीत में अमोल ने पहली बार इस मुद्दे पर खुलकर बात की. हालांकि उन्होंने इन अफवाहों की न तो पुष्टि की और न ही खंडन किया, बस गोलमोल जवाब दिया.
साथ ही उन्होंने चुटकी लेते हुए विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की लो-प्रोफाइल लव स्टोरी का उदाहरण जरूर दिया.
उन्होंने कहा- किसी ने मुझसे सीधे आकर कुछ नहीं पूछा. सबने बस अपने-अपने कयास लगाने शुरू कर दिए. पहले मैं हर खबर पर रिएक्ट करता था, लेकिन अब मैंने सीखा है कि आगे बढ़ जाना ही बेहतर है.
जब उनसे पूछा गया कि क्या वो भविष्य में कुछ निजी बातें पब्लिक करेंगे? तो उन्होंने जवाब दिया कि अगर कुछ होगा और मुझे शेयर करना होगा, तो मैं खुद सोशल मीडिया पर शेयर कर दूंगा.
देखिए, जिंदगी में कुछ लोग बस होते हैं, और कुछ लोग ज्यादा खास हो जाते हैं. हर रिश्ते को नाम देना जरूरी नहीं होता... आप खुश, सामने वाला खुश, और घरवाले खुश- बस वही काफी है.
अमोल ने ये भी मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें जिंदगी में अचानक आ जाने वाले मोड़ से खुद को और अपने परिवार को चौंकाना अच्छा लगता है. वो बोले- कुछ भी हो सकता है.
मुझे खुद को सरप्राइज करना अच्छा लगता है, और मेरे घरवालों को भी इसकी आदत है. अगर शादी हुई, तो मैं भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दूंगा, क्योंकि सबको वही चाहिए. लेकिन अभी के लिए मेरे पास कहने को कुछ नहीं है.
बता दें, कोकंणा अमोल से 7 साल बड़ी हैं. उनकी पहली शादी रणवीर शौरी से हुई थी, कपल का एक बेटा भी है, जिसकी दोनों मिलकर परवरिश करते हैं.