7 साल बड़ी तलाकशुदा एक्ट्रेस के प्यार में एक्टर, करेगा शादी? तोड़ी चुप्पी, बोला- मेरा परिवार...

10 JUNE 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा जल्द ही फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आने वाली हैं. मगर फिल्म से ज्यादा वो अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. 

शादी पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

कोंकणा सेन शर्मा को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि एक्ट्रेस तलाक के सालों बाद एक्टर अमोल पराशर को डेट कर रही हैं. दोनों के अफेयर की खबरें लंबे समय से टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. 

कोंकणा संग अफेयर की खबरों पर अब अमोल पराशर ने चुप्पी तोड़ी है और एक्ट्रेस संग अपने रिश्ते का सच बताया है. 

HT संग एक इंटरव्यू में अमोल ने कहा- किसी ने मुझसे पूछा नहीं...इसके बजाय, हर कोई अपने अंदाजे लगाने लगा.

'पहले मैं हर खबर पर रिएक्ट करता था, लेकिन अब मैंने आगे बढ़ना सीख लिया है. अगर कुछ होगा और मुझे शेयर करना होगा, तो मैं खुद ही उसे सोशल मीडिया पर शेयर करूंगा.' 

कोंकणा संग जब उनके बॉन्ड पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- देखिए, हर किसी की जिंदगी में कुछ लोग होते हैं. किसी से आप क्लोज होते हैं और किसी से आप ज्यादा ही क्लोज होते हैं. 

'हर रिश्ते को नाम देना जरूरी नहीं है. आप खुश हैं, सामने वाला खुश है और घरवाले खुश हैं तो इतना काफी है. '

अमोल ने कहा कि वो इस बात से हैरान हैं कि उनकी प्रोफेशनल लाइफ के बजाए उनकी पर्सनल लाइफ पर फोकस किया जा रहा है. एक्टर बोले- लोगों को मजा आ रहा है. आप कर लो कितनी भी एक्टिंग, मगर व्यूज लिंकअप न्यूज को ही मिलते हैं. 

शादी के सवाल पर एक्टर ने कहा- कुछ भी हो सकता है. मुझे खुद को सरप्राइज देना पसंद है और मेरी फैमिली को ये बात पता है.

अगर शादी होगी तो मैं खुद ही इंस्टा पर पोस्ट कर जानकारी दूंगा. लोगों के लिए यही मायने रखता है. लेकिन अभी मेरे पास इस बारे में बात करने पर कुछ नहीं है.

अमोल पराशर की बात करें तो वो 38 साल के हैं. वो कोंकणा से उम्र में 7 साल छोटे हैं, क्योंकि एक्ट्रेस 45 साल की हैं. 

कोंकणा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2010 में एक्टर रणवीर शौरी से शादी की थी. इस शादी से उनका एक बेटा भी है. मगर कुछ सालों में ही दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.