50 साल की हुईं अमिताभ-जया की लाडली बेटी श्वेता, नव्या ने मां पर लुटाया प्यार, शेयर की Unseen फोटोज

17 March 2024

Credit: Social Media

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के लिए आज का दिन काफी खास है, क्योंकि आज ही के दिन उनकी लाडली बेटी श्वेता बच्चन का जन्म हुआ था. 

श्वेता बच्चन का बर्थडे

जी हां, आज 17 मार्च को श्वेता बच्चन अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. श्वेता 50 साल की हो गई हैं.

श्वेता के जन्मदिन के खास मौके पर नव्या नवेली नंदा ने अपनी मॉम को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. 

नव्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मां संग अपने बचपन की फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में श्वेता लिटिल नव्या को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं. 

वहीं, दूसरी फोटो में नव्या मस्ती के मूड में देखी जा सकती हैं. श्वेता अपनी लाडली को निहारती दिख रही हैं.

तस्वीरों के साथ नव्या ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे मॉम. आई लव यू. इसी के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी बनाकर मां पर प्यार भी लुटाया है. 

मां के लिए नव्या की पोस्ट पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं और अमिताभ-जया बच्चन की लाडली को बर्थडे की गुड विशेज दे रहे हैं.

नव्या की बात करें तो वो इन दिनों में अपने पॉडकास्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. नव्या के पॉडकास्ट में उनकी मां श्वेता और नानी जया बच्चन भी दिखाई दे रही हैं.

श्वेता बच्चन की बात करें तो वो अमिताभ और जया बच्चन की बड़ी बेटी हैं. श्वेता का जन्म 17 मार्च 1974 को हुआ था. हम भी उन्हें हैप्पी बर्थडे विश करते हैं.