एकसाथ दो 'अमिताभ', बिग बी से मिला उनका हमशक्ल, पैर छूकर लिया आशीर्वाद, Video

14 MARCH 2024

Credit: Instagram

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर फैंस की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. उनसे मिलना, एक झलक देखना लाखों लोगों का सपना होता है.

अपने हमशक्ल से मिले बिग बी

अमिताभ भी फैंस को लेकर अपनी दीवानगी को समझते हैं. तभी हर रविवार जलसा के बाहर अपने प्रशंसकों से मिलते हैं.

बिग बी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो अपने बॉडी डबल शशिकांत पेडवाल से मिले. बिग बी से मिलकर शशिकांत धन्य हो जाते हैं.

वो बिग बी संग फोटो क्लिक कराते हैं. उनके पैर छूते हैं फिर हाथ जोड़कर अमिताभ बच्चन को नमन करते हैं.

बिग बी अपनी वैनिटी वैन के बाहर खड़े हैं. व्हाइट कुर्ता पायजामा, कैप, जैकेट में वो नजर आए. उन्होंने मास्क भी पहना हुआ है.

वो प्यार से शशिकांत से मिलते हैं. उन्हें पैर छूने से रोकते हैं. फिर दोनों साथ में फोटो क्लिक कराते हैं.

एक फ्रेम में दो अमिताभ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. अमिताभ के हंबल नेचर की लोगों ने तारीफ की है.

एक यूजर ने लिखा- बहुत खुशी हुई आप दोनों को साथ देखकर. यूजर्स ने शशिकांत को अमिताभ से मिलने पर ढेरों बधाई दी है.

शशिकांत अमिताभ की मिमिक्री करते हैं. बिग बी के लुक से लेकर वॉइस तक सब कॉपी करते हैं.

शशिकांत बिग बी के जबरा फैन हैं. सात हिंदुस्तानी, पहली मूवी थी जो उन्होंने बिग बी की देखी. वो पेरेंट्स से छिपकर मिस्टर बच्चन की फिल्में देखने जाते थे.