इरफान खान बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर्स में से एक थे. उनकी फिल्मों को फैंस आज भी पसंद करते हैं. ऐसे ही उनकी एक बढ़िया फिल्म थी 'पीकू', जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन संग काम किया था.
इरफान पर लिखी किताब 'इरफान खान: अ लाइफ इन मूवीज' हाल ही में लॉन्च हुई है. इस दौरान एक्टर की पत्नी सुतपा सिकदर ने बताया कि कैसे बिग उनसे नाराज हो गए थे.
फिल्म 'पीकू' में इरफान और अमिताभ साथ नजर आए थे. एक्टर की पत्नी ने बताया कि वो कई सीन्स इम्प्रोवाइज करते थे, जिसकी वजह से शुरुआत में अमिताभ बच्चन परेशान हुए थे. हालांकि बाद में दोनों की दोस्ती हो गई थी.
सुतपा ने कहा, 'इरफान, डायरेक्टर और राइटर के साथ काम करते थे. दिन के अंत में वो खूब ड्राफ्ट बना लेते थे. फिर जब वो मंच पर परफॉर्म करने वाले तो इम्प्रोवाइज करते. ये वो लाइमलाइट के लिए नहीं करते थे, चीजों को बेहतर बनाने की कोशिश में करते थे.'
उन्होंने आगे बताया कि फिल्म 'पीकू' के डायरेक्टर शूजीत सरकार संग उनकी क्या बातचीत हुई थी. शूजीत ने सुतपा से कहा था, 'बच्चन साहब सेट पर पूरी तैयारी के साथ आते हैं और फिर इरफान ने इम्प्रोवाइज कर दिया और वो नाराज हो गए. लेकिन अब उनकी दोस्ती हो गई है.'
सुतपा ने बताया कि 'पीकू' का पूरा इंटरवल सीन इम्प्रोवाइज किया गया था. डायरेक्टर शूजीत सरकार ने एक बार कहा था कि जब वो इरफान को फिल्म में डायरेक्ट कर रहे थे तब उनमें कट बोलने की हिम्मत नहीं थी.
'पीकू' के इंटरवल सीन में इरफान, अमिताभ और दीपिका पादुकोण हाईवे पर फंसे एक दूसरे के साथ बहस कर रहे थे. ये सीन काफी असरदार था. ये फिल्म भी हिट साबित हुई थी.
29 अप्रैल 2020 को इरफान खान ने कोलन इन्फेक्शन के चलते दुनिया को अलविदा कह दिया था. वो कैंसर से भी जंग लड़ रहे थे. उनके जाने के बाद उनकी लेगेसी को पत्नी सुतपा सिकदर और बेटे बाबिल और अयान खान आगे बढ़ा रहे हैं.