15 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 शुरू हो चुका है. 13 जनवरी की सुबह तड़के श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई. इसी दिन लोहरी का त्योहार भी मनाया गया.
इस बीच अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 15 जनवरी को अमिताभ ने X (अब ट्विटर) पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'महाकुंभ स्नान भव:'.
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के बाद यूजर्स के बीच कन्फ्यूजन फैल गई है कि कहीं बिग बी भी तो महाकुंभ मेले का हिस्सा बनने तो नहीं पहुंच गए हैं.
ऐसे में कुछ यूजर्स खुश हो रहे हैं तो कुछ उन्हें ठंड से बचने की हिदायत दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'आप भी गए या नहीं?'
दूसरे ने कमेंट किया, 'सर ठंड लग जाएगी, बचकर रहिएगा.' एक और यूजर ने कमेंट किया, 'सर महाकुंभ आपके अपने पैतृक शहर में हैं. क्या शानदार सुविधा और व्यवस्था की गई है. जया मैम को भी बता देना.'
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 16 को होस्ट कर रहे हैं. इस शो में कई कंटेस्टेंट अपनी किस्मत आजमाने पहुंच रहे हैं.
फिल्मों की बात करें तो अमिताभ को पिछली बार तमिल फिल्म 'Vettaiyan' में देखा गया था. ये फिल्म तमिल इंडस्ट्री में उनका डेब्यू थी. उनके साथ सुपरस्टार रजनीकांत नजर आए.