बच्चन परिवार में कौन सबसे अमीर? बेटे-बहू से इतनी ज्यादा है अमिताभ की नेटवर्थ

11 Oct 2023

Credit: Instagram

फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. करोड़ों दिलों में बसने वाले बिग बी ने जीवन के एक और सुनहरे साल में कदम रखा है.

हैप्पी बर्थडे बिग बी

Credit: Instagram

81 साल के अमिताभ आज भी फिल्मों-टीवी शोज में सक्रिय हैं. सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे अमिताभ, बच्चन फैमिली के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले मेंबर हैं.

बच्चन परिवार के सबसे बिजी एक्टर भी अमिताभ ही हैं. उनकी करोड़ों में नेटवर्थ है. उनके ढेरों प्रोजेक्ट्स पाइलपाइन में हैं. जानते हैं बच्चन परिवार में कौन कितना कमाता है.

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ हर महीने 5 करोड़ से ज्यादा कमाते हैं. उनकी सालाना इनकम 60 करोड़ के करीब होती है. उनकी नेटवर्थ 3390 करोड़ होने का दावा है.

बिग बी की पत्नी जया बच्चन फिल्मों में कम दिखती हैं. उनकी पिछली रिलीज रॉकी और रानी की प्रेम कहानी थी. एक्ट्रेस होने के साथ वो सांसद भी हैं. उनकी नेटवर्थ 640 करोड़ है. 

अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय की नेटवर्थ 823 करोड़ बताई गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस एक फिल्म के 10 करोड़ चार्ज करती हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट से वो सालाना 50 करोड़ कमाती हैं.

अभिषेक बच्चन बेहतरीन एक्टर होने के साथ सफल बिजनसमैन और प्रोड्यूसर भी हैं. जूनियर बच्चन दो सक्सेसफुल स्पोर्ट्स टीमों के मालिक हैं.

पहली है प्रो कबड्डी टीम पिंक पैंथर्स और दूसरी फुटबॉल टीम Chennaiyin FC. एक्टर एक फिल्म की 10 करोड़ फीस लेते हैं. उनकी नेटवर्थ 374 करोड़ बताई जाती है.

बच्चन परिवार की कमाई के ये आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले हैं. इसके मुताबिक, बिग बी कमाई के मामले में घरवालों को कड़ी टक्कर देते हैं.