10 JUNE
Credit: Instagram
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की सोशल मीडिया पोस्ट्स फैंस के बीच काफी वायरल रहती हैं. इसके जरिए उनके सेंस ऑफ ह्यूमर का भी पता चलता है.
अब एक पोस्ट सामने आया है जिसमें यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. इसका बिग बी ने भी मजेदार जवाब दे डाला है.
दरअसल, 9 जून की रात 12.33 बजे बिग बी ने X पर एक पोस्ट लिखा था- गैजेट्स टूट जाते हैं... लंबी उम्र बनी रहती है!!!
कमेंट कर एक यूजर ने लिखा- समय से सो जाया करो, वरना लंबी उम्र भी नहीं टिकेगी. बिग बी इस बात का जवाब दिए बिना नहीं रह पाए.
उन्होंने कहा- मेरे मरण की बात करने के लिए धन्यवाद ; ईश्वर की कृपा 🙏. फैंस ने भी बिग बी का ये पोस्ट देख रिएक्ट किया है.
उन्होंने एक्टर से ऐसी बातें ना करने को कहा है. साथ भी उनकी लंबी उम्र की कामना की है. कमेंट के लिए शख्स को ट्रोल भी किया.
वहीं बिग बी को दूसरे एक शख्स ने कहा था- अंधेरी रातों में शहंशाह क्यों जाग रहे हो. सो जाइए अब उम्र हो गई है आपकी.
जवाब में अमिताभ ने लिखा था- एक दिन तुम्हारी भी उम्र हो जाएगी... ईश्वर ने चाहा. हालांकि अपना ये कमेंट अब बिग बी डिलीट कर चुके हैं.
वर्कफ्रंट पर, रिपोर्ट्स हैं अमिताभ बच्चन को अपकमिंग फिल्म में रामायण में देखा जाएगा. वो कल्कि 2898 एडी के सेकंड पार्ट में भी नजर आएंगे.