kbc 1

KBC के मंच पर अमिताभ ने लिया बहू ऐश्वर्या का नाम, बच्चन परिवार में नहीं कोई अनबन!

AT SVG latest 1

8 NOV 2023

Credit: इंस्टाग्राम

kbc2

कौन बनेगा करोड़पति 15 के दीवाली स्पेशल एपिसोड में रणदीप हुडा शो के मेहमान बने. केबीसी के मंच पर उन्हें शो के होस्ट अमिताभ बच्चन संग खुलकर बात करते देखा गया. 

बच्चन परिवार में नहीं कोई अनबन!

Kbc

रणदीप से मिलने के बाद बच्चन साहब ने ये भी बताया कि वो उनके बहुत बड़े फैन हैं. बिग बी एक्टर से बात करते हुए कहते हैं- रणदीप मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं अपना बहुत बड़ा फैन हूं. 

aishwarya 9

'मैंने आपकी कई मूवीज देखी हैं, जिनमें आपने अच्छा अभिनय किया है. आपने ऐश्वर्या राय के साथ एक फिल्म की थी सरबजीत. ये फिल्म एक रियल लाइफ स्टोरी थी.'

kbc4

'सरबजीत गलती से सीमा पार कर जाता है और उसे दोषी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया है. फिल्म में रणदीप को एक छोटी सी कोठरी में छिपा हुआ दिखाया गया है.' 

amitabh 3

'छोटी सी कोठरी में वो (रणदीप) उन स्थितियों में रहता है. मैंने अपनी लाइफ में कभी ऐसा नहीं किया.'

aishwarya 8

बता दें कि एक नवंबर को एश्वर्या बच्चन ने अपनी मां बृंदा राय और अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ अपना 50वां जन्मदिन मनाया. खास मौके पर पूरा बच्चन परिवार नदारद नजर आया. 

amitabh...

ऐश्वर्या के जन्मदिन के बाद से ही ये खबरें आने लगीं कि बच्चन परिवार की उनकी बहू के साथ अनबन चल रही है.