'तुम अमिताभ के बेटे हो, तुम्हें क्या चिंता', अभिषेक पर गुस्साए डायरेक्टर ने बताई नाराजगी की वजह

27 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्ममेकर अपूर्व लाखिया ने अभिषेक बच्चन को लेकर एक पुराना किस्सा शेयर किया है. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अपूर्व ने बताया कि एक बार उन्होंने अभिषेक पर काफी गुस्सा किया था. 

जब अभिषेक पर फूटा डायरेक्टर का गुस्सा

ये बात 'मुंबई से आया मेरा दोस्त' फिल्म के दौरान की है. डायरेक्टर बताते हैं, अभिषेक बच्चन ने शुरुआत में मेरी फिल्म करने से इनकार कर दिया था. फिल्म को हां कहने के लिए उन्होंने 6 महीने लिए. 

एक दिन उन्होंने मुझे घर बुलाया कहा कि फिल्म अच्छी है. इसे 100 प्रतिशत बनाना चाहिए, लेकिन मेरे साथ नहीं. मैं उनकी बात सुनकर हैरान था. 

 मुझे गुस्सा आया. मैंने उनसे कहा कि स्क्रिप्ट मुझे दीजिए और मैं वहां से चला गया. मैं इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता था. इसलिए मुझे नहीं पता था कि आप एक्टर पर गुस्सा कर सकते हैं या नहीं. 

फिर मुझे अभिषेक ने फोन करके पूछा कि आप नाराज हैं क्या? मैंने कहा हां, क्योंकि आप अमिताभ बच्चन के बेटे हैं और आपको किस बात की टेंशन.

मैं 6 महीने से इंतजार कर रहा हूं. ऑटो से ट्रैवल कर रहा हूं. इसके एक हफ्ते बाद अभिषेक ने मुझसे मिलने का फैसला किया. मुझेलगा वो मुझ पर गुस्सा करेंगे. पर ऐसा नहीं हुआ. 

अभिषेक ने मिलते ही मुझसे कहा कि फिल्म कब से शूट करनी है. मुझे नहीं पता कि ये बदलाव उनमें कैसे आया.

डायरेक्टर का कहना है कि अगर सलमान खान इंडस्ट्री के सुपरमैन हैं और शाहरुख खान स्पाइडरमैन, तो अभिषेक बैटमैन हैं. वो बेहद अच्छे इंसान हैं.  

मुंबई से आया मेरा दोस्त 2003 में रिलीज हुई थी. इसमें लारा दत्ता, चंकी पांडे, यशपाल शर्मा और राजेंद्र गुप्ता ने भी अहम भूमिका निभाई थी.