कंटेस्टेंट ने कुंवारी लड़कियों को बताया बोझ, अमिताभ ने तुरंत टोका, फिर लगाई क्लास

29 AUG 2024

Credit: Instagram

कौन बनेगा करोड़पति 16 में महाराष्ट्र के कृष्णा सेलुकर खुद के ऊपर से बेरोजगार का ठप्पा हटाने आए हैं.

अमिताभ ने लगाई क्लास

केबीसी में ज्यादा से ज्यादा धनराशि जीतकर पिता को देना चाहते हैं. उन्हें बताना चाहते हैं वो नकारा बेटे नहीं हैं.

केबीसी के मंच पर जब कृष्णा ने अपनी जर्नी बताई तो बिग बी ने उन्हें खूब मोटिवेट किया. लेकिन कंटेस्टेंट की एक बात उन्हें बुरी लगी.

कृष्णा ने बताया कि इंजीनियरिंग की डिग्री के बाद उनके पास नौकरी नहीं है. लॉकडाउन में उन्हें नौकरी खोनी पड़ी थी.

फिर कंटेस्टेंट ने अपनी परिस्थिति को कुंवारी लड़कियों से कंपेयर करते हुए कहा कि बिना नौकरी का लड़का घरवालों पर बोझ होता है.

कृष्णा ने कहा- अगर मैं कहूं बिना शादी की लड़की घरवालों पर बोझ होती है, एक उम्र होने के बाद बेरोजगार लड़के भी उतना ही बोझ होते हैं.

कंटेस्टेंट की ये बात बिग बी को ठीक नहीं लगी. उन्होंने कृष्णा को तुरंत टोका और समझाया कि महिलाएं बोझ नहीं होती हैं.

एक्टर ने कहा- एक बात बताएं आपको, लड़की जो है बोझ कभी नहीं बन सकती. बहुत बड़ी शान होती है महिला.

अमिताभ की ये बात सुनने के बाद वहां बैठी ऑडियंस ने तालियां बजाईं. शो में एक्टर अपने ज्ञान से लोगों को जागरुक करते रहते हैं.