'मैंने कुछ नहीं किया', अमिताभ बच्चन की फोटो से छेड़छाड़, AI का घातक इस्तेमाल देख लगा शॉक

16 APRIL'24

Credit: Instagram

अमिताभ बच्चन अपनी एडिटेड वीडियो देख शॉक हो गए हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर कर अपनी फीलिंग्स शेयर की है. 

बिग बी हैं हैरान

अमिताभ ने एक वीडियो शेयर की जहां वो एक गाना गाते दिख रहे हैं, लेकिन सोचने वाली बात ये है कि उन्होंने उसे गाया ही नहीं था. 

वो अमिताभ की एक फोटो थी जिसे AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एडिट कर वीडियो में तब्दील कर दिया गया. 

अमिताभ ने ये देख अपनी हैरानगी जताई और लिखा- AI की आश्चर्यचकित कर देने वाली दुनिया. 

कैसे मेरी फोटो एनिमेशन वीडियो में बदल गई. मैंने कुछ नहीं किया. किसी ने मेरी फोटो को AI इमेजिंग से बदल दिया. 

इसी के साथ बिग बी ने पूछा- ...और उसका रिजल्ट ये निकल कर आया है. लेकिन अब आगे किधर? 

हालांकि यूजर्स अमिताभ के इस एडिटेड वीडियो को भी खूब पसंद कर रहे हैं. 

एक ने लिखा- आप फिर भी बेस्ट हैं सर, कोई AI आपकी जगह नहीं ले सकता. 

वर्कफ्रंट पर अमिताभ की फिल्म कल्कि 2898 AD में आने वाली है. साथ ही वो क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति शो को भी होस्ट करते दिखेंगे.