7 FEB 2024
Credit: Instagram
अनिल कपूर को बेटी सोनम कपूर के नाम का मतलब नहीं पता, फिर भी उन्होंने एक्ट्रेस का यही नाम क्यों रखा?
इसके पीछे एक मजेदार कहानी है, जिसका खुलासा उन्होंने अमिताभ बच्चन से बातचीत में किया था.
अनिल ने जब ये बात बिग बी को बताई तो वो भी शॉक हो गए थे. फिर पूरी कहानी उन्होंने बड़े चाव से सुनी.
अनिल बोले- मुझे नहीं पता था कि सोनम का मतलब सोना भी होता है. इसपर अमिताभ ने पूछा- क्या सोच कर नाम रखा था फिर?
इसके जवाब में अनिल ने कहा- मैंने ज्यादा सोचा नहीं था. मैं लद्दाख में जोशीले फिल्म की शूटिंग कर रहा था. वहां एक लड़की थी- सोनम.
बहुत प्यारी, बहुत स्वीट सी लड़की थी. वो दिव्यांग थी. तो मुझको वो लड़की बहुत अच्छी लगी. बहुत शांत और मासूम.
तो मैंने कहा कि अगर मेरी बेटी हुई तो मैं उसका नाम सोनम रखूंगा. लद्दाखी में सोनम का मतलब होता है लकी.
ये किस्सा कौन बनेगा करोड़पति क्विज शो के दौरान का है. जब एक सवाल के दौरान अनिल ने ये किस्सा अमिताभ को बताया था.
सोनम कपूर अनिल की बड़ी बेटी हैं, उनका जन्म 9 जून 1985 को हुआ था. एक्टर की एक बेटी रिया और एक बेटा हर्षवर्धन कपूर भी हैं.