आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत के लिए काफी मनहूस साबित हुआ. शुरुआत से जीत का परचम लहराने वाली टीम इंडिया आखिरी मैच में हार गई.
Credit: Credit name
भारत की हार ने करोड़ों देशवासियों का दिल तोड़ दिया. कई खिलाड़ी मैदान पर रोते नजर आए. विराट कोहली, रोहित शर्मा की आंखें नम दिखीं.
Credit: Credit name
इस मुश्किल समय में महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी पोस्ट के जरिए क्रिकेटर्स का हौसला बढ़ाया है और ये भी कहा कि उन्हें भारतीय टीम पर गर्व है.
Credit: Credit name
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करके लिखा- नो...नो...नो....अभी उदास ना हों. आप हमारा प्राइड हैं. आप हमारा दिल हैं.
Credit: Credit name
इसके अलावा X पर भी अमिताभ बच्चन ने भारतीय क्रिकेट टीम की हौसला अफजाई करते हुए एक पोस्ट शेयर की है. बिग बी ने लिखा- आपका टैलेंट और काबिलियत इन सबसे परे है. आपने जो 10 मैच खेले हैं, उनके नतीजे ये बयां करते हैं.
Credit: Credit name
आप एक दमदार टीम हैं. आपने इस विश्व कप में कितने पूर्व चैंपियंस और विजेताओं को पीछे छोड़ दिया है. आप सबसे बेस्ट हैं और हमेशा रहेंगे.
Credit: Credit name
टीम इंडिया के लिए अमिताभ की इंस्पायरिंग पोस्ट देखकर फैंस खुश हैं, लेकिन तस्वीर में बिग बी के हाथ पर बैंडेज बंधी देखकर कई लोग परेशान हो गए हैं.
Credit: Credit name
फैंस अमिताभ से पूछ रहे हैं कि उनके हाथ में चोट कैसे लग गई. एक यूजर ने लिखा- आशा करता हूं आपका हाथ ठीक होगा. अन्य यूजर ने लिखा- सर आप हमेशा हेल्दी रहो.
Credit: Credit name