चेहरे पर मिट्टी-लंबी दाढ़ी, 'कल्कि 2898 AD' में खूंखार है अमिताभ का लुक, अभिषेक बोले- Boss...

22 April 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने मच-अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' से अपना फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है, जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए हैं.

अमिताभ का खूंखार लुक

इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'कल्कि 2898 एडी' में अमिताभ बच्चन काफी अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्म से उनका फर्स्ट लुक काफी खूंखार और दमदार है.

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म से अपना पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वो चेहरे पर मिट्टी लगाए दिखाई दिए.

उन्होंने चेहरे पर कपड़ा भी लपेटा हुआ है, लेकिन उनकी लंबी दाढ़ी और आंखों की तेज तर्रार चमक किसी के भी रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है.

'कल्कि 2898 एडी' से अमिताभ बच्चन ने अपना लुक शेयर करते हुए लिखा- ये एक ऐसा अनुभव रहा है, जो पहले कभी नहीं हुआ. ऐसे प्रोडक्ट के बारे में सोचने का दिमाग. उसे एक्जीक्यूट करना और सबसे बढ़कर  सुपर स्टार सहकर्मियों का साथ...

पोस्टर के अलावा अमिताभ ने फिल्म का टीजर भी शेयर किया है, जिससे ये साफ हो गया है कि कल्कि 2898 एडी में वो अश्वत्थामा के किरदार में दिखेंगे.

फिल्म से अमिताभ का लुक देखकर फैंस क्रेजी हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि टीजर देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए हैं. फैंस और सेलेब्स बिग बी की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

अभिषेक बच्चन ने भी पिता की जमकर सराहना की है. उन्होंने फिल्म का टीजर और पोस्ट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करके लिखा- The Boss!!!

बता दें कि कल्कि 2898 एडी फिल्म में अमिताभ के अलावा प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन भी अहम रोल में हैं. फिल्म सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक बताई जा रही है.