राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद अमिताभ बच्चन की क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- समय बड़ा बलवान...

24 Jan 2024

Credit: Amitabh Bachchan

22 जनवरी को अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल हुए थे.

चर्चा में अमिताभ की पोस्ट

रामलला के दर्शन करने के बाद अमिताभ मुंबई वापल लौट आए हैं. वापस आने के बाद अमिताभ ने भव्य उत्सव में शामिल होने के एक्सपीरियंस को भी फैंस संग साझा किया था. 

लेकिन आज 24 जनवरी की सुबह बिग बी ने अपने X हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने समय की ताकत का जिक्र किया है.

अमिताभ ने फैंस को याद दिलाया कि वक्त काफी पावरफुल है. बिग बी ने लिखा- समय बड़ा बलवान.

हालांकि, अपने इस पोस्ट के जरिए बिग बी ने किस ओर इशारा किया है, ये तो कहना मुश्किल है. लेकिन फैंस अमिताभ की पोस्ट को अयोध्या में बने राम मंदिर से जोड़ रहे हैं.

अमिताभ बच्चन की बात करें तो अयोध्या पहुंचकर बिग बी ने ना सिर्फ रामलला के दर्शन किए बल्कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी खास मुलाकात की थी. 

पीएम मोदी संग बातचीत करते हुए अमिताभ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. अमिताभ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग भी खास मुलाकात की थी.

अमिताभ बच्चन की बात करें तो 81 की उम्र में भी वो फिल्मों में सुपर एक्टिव हैं. अमिताभ अब जल्द ही 'कल्कि 2898 एडी' में दिखेंगे. फिल्म में बिग बी के साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में होंगे.