अमिताभ ने रेखा संग शेयर की फोटो, लिखा- तस्वीर के पीछे बहुत बड़ी कहानी है... फैंस हैरान

22 JAN 2024

Credit: Instagram

अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी के किस्से फिल्मी गलियारों में एक वक्त छाए रहते थे. सालों बीत गए दोनों एक दूजे संग दूरियां बनाकर चलते हैं.

एक फ्रेम में अमिताभ-रेखा

लेकिन अब बिग बी ने अपने ब्लॉग में ऐसा कुछ पोस्ट कर दिया है, जिसकी चर्चा दूर तक हो चली है.

अमिताभ ने एक विंटेज फोटो शेयर की है जिसमें रेखा, राज कपूर, विनोद खन्ना, म्यूजिक डायरेक्टर कल्याण, रणधीर कपूर, महमूद, शम्मी कपूर नजर आते हैं.

70 के दशक में ये फोटो ली गई थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए बिग बी ने मजेदार स्टोरी को टीज किया है.

रविवार रात को अपने ब्लॉग पर ये फोटो शेयर कर अमिताभ ने लिखा- Aaahhh... इस तस्वीर के पीछे एक बहुत बड़ी कहानी है.. किसी दिन इसे बताया जाएगा...

फैंस को एक्साइट करने की बिग बी की ये कोशिश रंग लाई. हर कोई तस्वीर के पीछे छिपी कहानी को जानने के लिए बेकरार है.

वैसे तो अमिताभ ब्लॉग में पुरानी यादों, किस्से, कहानियों को साझा किया करते हैं. लेकिन इस बार जो फोटो उन्होंने शेयर की वो खास है.

इस फोटो में रेखा को देख फैंस सरप्राइज जरूर हुए हैं. कईयों को यकीन नहीं हो रहा कि अमिताभ ने रेखा की मौजूदगी दिखाती फोटो शेयर की है.

खैर इसके पीछे की वजह चाहे जो भी हो, लेकिन अमिताभ बच्चन और रेखा की इस थ्रोबैक फोटो ने लोगों का दिन बना दिया है.

तस्वीर में अमिताभ बाकी स्टार्स संग स्टेज पर खड़े होकर कुछ कह रहे हैं. बिग बी से काफी दूर खड़ीं रेखा मुस्कुराते हुए ताली बजा रही हैं.