अम‍िताभ बच्चन को लगता है पुलिसवालों से डर, बताया कैसे-कैसे सवाल पूछते हैं

22 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अपनी लाइफ को लेकर अक्सर ही नए खुलासे करते रहते हैं. 

बिग बी को लगता है डर

लेकिन हाल ही में उनका सामना एक ऐसे कंटेस्टेंट से हुआ, जिसे देख वो घबरा गए. उन्होंने इसकी वजह भी बताई.

दरअसल बीते एपिसोड में अमिताभ के सामने हॉट सीट पर अहमदाबाद के कुणाल सिह डोडिया बैठे थे. 

जो कि पेशे से पुलिसवाले रह चुके हैं. कुणाल के ये बताते ही अमिताभ थोड़ सकपका से गए. 

कुणाल बिग बी से पूछते हैं कि आपको डर क्यों लग रहा है? तो अमिताभ कन्फेस करते हैं कि उन्हें पुलिसवालों से डर लगता है.

अमिताभ कहते हैं- जब वे अपने डंडे घुमाते हैं तो मुझे डर लगता है. वे कहीं भी आपकी गाड़ी रोक लेते हैं, कई सवाल पूछते हैं. 

मुंह खोलो, फूंक मारो इसमें, शराब पिया है तुमने? इन सब से मुझे बहुत डर लगता है. 

हालांकि अमिताभ इस बात को इतने फनी तरीके से बताते हैं कि वहां बैठी ऑडियन्स हंसने लगती है.

केबीसी शो के 15वें सीजन का आगाज 14 अगस्त से हो चुका है. इस बार प्राइज मनी 7.5 करोड़ की तय की गई है.