अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन उनकी सुपरहिट फिल्मों में से एक है इससे जुड़ा एक किस्सा उन्होनें अपने ब्लॉग पर शेयर किया.
अमिताभ बच्चन ने सुनाया किस्सा
अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब 1978 में आई उनकी फिल्म डॉन का टाइटल फाइनल हुआ तो लोगों को इसका मतलब नहीं पता था.
एक्टर बताते हैं कि उस समय डॉन नाम का एक अंडरगारमेंट ब्रांड था और जब उनकी फिल्म का टाइटल आया तो लोगों ने कहा कि क्या यह फिल्म अंडरगारमेंट के बारे में है.
अमिताभ ने कहा कि उस समय हिन्दी सिनेमा में कोई भी डॉन शब्द का मतलब नहीं जानता था लोगों को तो बस बनियान बनाने वाली कंपनी Dawn के बारे में पता था इसी कारण टाइटल को लेकर लोग काफी हैरान और गुस्से में थे.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में Dawn शब्द पर एक खूबसूरत सी कविता लिखकर इस पूरे किस्से के बारे में बताया है. ये पोस्ट अब वायरल हो चुकी है.
फिल्म डॉन 1978 में रिलीज हुई एक क्राइम एक्शन थ्रिलर थी. इसमें अमिताभ बच्चन के साथ जीनत अमान, प्राण, इफ्तेखार, ओम शिवपुरी और सत्येन कप्पू ने काम किया था.
फरहान अख्तर ने डॉन फिल्म का रीमेक बनाया था, जिसमें शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन वाला किरदार निभाया था. शाहरुख की फिल्म डॉन का सीक्वल भी आया था.
पहली डॉन द चेज बिगेंस अगेन थी, जो 2006 में आई. दूसरी फिल्म डॉन 2 द किंग इज बैक थी, जो 2011 में रिलीज हुई. इसमें उनके साथ प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल और लारा दत्ता मुख्य भूमिका में थे.
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म प्रोजेक्ट के में दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ नजर आएंगे. उनकी फिल्म सेक्शन 84 भी जल्द ही रिलीज होने वाली है.