'मेरे घर में Mini India', TV पर क्यों बोले अमिताभ बच्चन? बहू ऐश्वर्या से है कनेक्शन

25 OCT 2023

Credit: Instagram

'कौन बनेगा करोड़पति' शो का लेटेस्ट एपिसोड इस बार फैमिली स्पेशल वीक पर बेस्ड था. शो में बिग बी ने कंटेस्टेंट्स से फैमिली को लेकर कई सवाल किए. 

बिग बी के घर में ' Mini India'

शो में कंटेस्टेंट्स संग बातचीत करते हुए अमिताभ ने कहा कि परिवार में सास-बहू का कॉम्बिनेशन सबसे बेस्ट होता है.

एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ को बताया कि वो अपने घर में बीवी और बहू के बीच सैंडविच बना रहता है. कंटेस्टेंट फिर अमिताभ से भी पूछता है कि क्या उनके साथ भी ऐसा है?

इसपर बिग बी कहते हैं-ये बात मैं बिल्कुल समझ सकता हूं, क्योंकि घर में मैं भी सभी लोगों के बीच सैंडविच बना रहता हूं. 

लेकिन मुझे सबसे अच्छी बात ये लगती है कि मेरी फैमिली के लोग एक दूसरे से काफी अलग हैं. मेरी बेटी की शादी पंजाबी फैमिली में हुई है और मेरा बेटा साउथ से दुल्हन लेकर आया है.

मेरे घर में देशभर के अलग-अलग जगहों के लोग हैं. हमारा घर एक 'मिनी इंडिया' की तरह है और हमें ये बहुत पसंद है. 

अमिताभ के जवाब ने हर किसी को इंप्रेस कर दिया है. फैंस बिग बी की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

अमिताभ की बात करें तो वो बॉलीवुड के शहंशाह होने के साथ एक फैमिली मैन भी हैं. बिग बी अपने बेटा-बेटी के साथ बहू ऐश्वर्या, पोती आराध्या और नाती-नातिन के भी काफी क्लोज हैं.